Crack Your First Interview (Mini Course ) | अब इंटरव्यू में छा जाएं

Description

Prerecorded Video | 1 LIVE One to One Session | Hindi Language 

"इंटरव्यू? घबराइए मत!"

दोस्तों,मैंने अपने अनुभव और एक्सपर्ट से जो सीखा है ,उससे आपके भीतर इंटरव्यू को लेकर जो डर और झिझक है। उसे इंटरव्यू से जुड़ी बारीकियाँ समझाकर दूर करूंगा।  जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हों , उसमें आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे।  
यह शानदार कोर्स आपको सिखाएगा –
✔️ इंटरव्यू से पहले की तैयारी 
✔️ इंटरव्यू के दौरान आत्मविश्वास के साथ बोलना
✔️ सही बॉडी लैंग्वेज और ड्रेसिंग सेंस 
✔️ इंटरव्यू के बाद क्या करें और भी बहुत कुछ 

✔️ इंटरव्यू के बाद क्या करें और भी बहुत कुछ 
जिससे आप पहले ही प्रयास में छा जाएं ।  

आप कितना भी जानते हों पर यदि आप उसे सही तरीके से प्रस्तुत नही कर पा रहे तो आज के समय में बेहद मुश्किल होगा जॉब पाना। इसलिए यह स्किल एक बार समझना जरूरी है। इसलिए आपको जॉइन करना चाहिए।  तो आइए मिलते हैं.. स्वागत है । 

PRE RECORDED VIDEO  के साथ ONLINE DOUBT क्लास और प्रैक्टिस क्लास भी रहेगी  जिससे आपको कोई भी डाउट हो, कुछ भी हो तो आप सीधे बात कर सकें ।  

आप पहले फ्री क्लास भी देख सकते हैं , इसके बाद आप निर्णय करें कि आपके काम का है या नही। फिर join करें। 

 

Loading...

PRICE
₹499
₹999
50.05% off
Choose Currency: