Learn The Art Of Public Speaking by Kavi Sandeep Dwivedi

Validity : 1 Year
Description

ABOUT COURSE

1+ Hour Prerecorded Videos  / Q & A Doubt Session / 1 YEAR  / Hindi Language/ pdf

_____________

दोस्तों , अगर आप पब्लिक स्पीकिंग से डरते हैं तो ये जानिए कि आप उसी से सीखने आए हैं जो कभी आपके जैसा था ।

कुछ लोगों का ग्रूप देखकर या कभी मंच पर कोई बुला दे तो सांसें भर जाती थी।

जो आता जाता था वो भी पता नहीं कहाँ गायब हो जाता था।

बोलना कुछ होता था और बोल कुछ देता था। 

मैंने हिम्मत दिखाई और इससे ऊपर उठने की ठाना। अब समझ आया कि यह इतना भी मुश्किल नहीं था। 

मैं इस कोर्स के माध्यम से आपका वही डर भगाना चाहता हूँ ।जो आपको काबिलियत होते हुए भी हर जगह रोक रहा है।  

हम सभी जानते हैं कि पब्लिक स्पीकिंग आज के समय में  कितनी आवश्यक  है  यह न केवल आपके करियर में बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी आपकी मदद करता है।

यह कोर्स उनके लिए है जो पब्लिक स्पीकिंग में आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हैं और प्रभावी ढंग से अपनी बात रखने की कला सीखना चाहते हैं।

इस कोर्स में, आपको पब्लिक स्पीकिंग के मूलभूत सिद्धांतों से परिचित कराया जाएगा। इसमें स्वर, हाव-भाव, भाषा और बॉडी लैंग्वेज जैसे तत्वों पर ध्यान दिया जाएगा।  जो आपको मंच पर सहजता से बोलने में मदद करेंगे।

हम आपके डर और झिझक को दूर करने पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही, आप यह भी सीखेंगे कि दर्शकों से कैसे जुड़ें, अपनी बात को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करें और अपनी स्पीच को प्रभावशाली बनाएं।

आपके भीतर.. दुनिया के सामने पूरे आत्मविश्वास से बोलने का साहस भरने के लिए यह पहला कदम है। 

तो आइए ,फिर देर किस बात की... शुरुआत करते हैं और क्या.. !!!

______________________

PRICE
₹399
₹999
61% off
Choose Currency: